रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी राजेश कुमार को बुधवार की सुबह करीब 7 बजे पड़ोस के रहने वाले दिनेश, मिथलेश और कमलेश ने मारपीट का घायल कर दिया। मामला जमीनी विवाद में पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है जिसको लेकर दबंगों ने पीड़ित के घर पर चढ़कर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। वहीं बीच बचाव करने गई उसकी पत्नी और बेटी को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर चोटिल कर दिया। शोरगुल सुनकर लोगों को इक्कठा होते देख उसके विपक्षी पीड़ित और उसके परिवार वालों को जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने बताया कि इस मारपीट की दौरान उसका मोबाइल भी गिरकर खो गया। जिसके बाद पीड़ित ने शिकायती पत्र के माध्यम से संदीपन घाट थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर पुलिस द्वारा पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
पीड़ित राजेश कुमार एक न्यूज़ संस्थान में स्थानीय रिपोर्टर के तौर पर कार्य करते हैं बुधवार की सुबह कुछ दबंगों ने उन्हें और उसके परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में विधिक कार्यवाही कर रही है ।
0 Comments