रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुंभ नगर : अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग के दायित्वों की पूर्ति हेतु मेला प्रारंभ होने से पूर्व पुलिस लाइन महाकुंभ मेला प्रयागराज के प्रांगण में महानिदेशक उत्तर प्रदेश तथा अग्निशमन आपात सेवा महोदय की अध्यक्षता में लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरि एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एन0डी0आर0एफ0 की उपस्थिति अमन शर्मा उपनिदेशक महाकुंभ मेला, प्रमोद शर्मा सीएफओ महाकुंभ एवं राजीव पांडे सीएफओ प्रयागराज द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही संपादित की गई- 1–सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा की टीम द्वारा मेला में फायर प्रिवेंशन के कार्य का डेमो प्रदान किया गया। 2–तदोपरांत मेला में लापरवाही से लगने वाली आग पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा टीम द्वारा की जाने वाली चार चरणीय व्यवस्था का प्रदर्शन किया गया तथा अग्नि दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया एवं टेंटो के मध्य आग के प्रसार को रोकने के लिए वाटर कर्टन हौज फैलाया गया और आग के प्रसार को रोका गया।3–उसके बाद मेला में सी0बी0आर0एन0 अटैक को दृष्टिगत रखते हुए गैस रिसाव पर विभाग की कार्यवाही का डेमो दिया गया तथा गैस रिसाव से प्रभावित व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया। 4- आग से झुलसे हुए व्यक्तियों को वाटर जेल फायर कंबल में लपेट कर रेस्क्यू किया गया। 5–सड़क दुर्घटना में वाहन के नीचे फंसे घायल व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया। 6–उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग द्वारा मेला हेतु क्रय किए गए अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित उपकरणों/वाहनों जैसे– बहू आपदा प्रतिक्रिया वाहन, एडवांस रेस्क्यू टेंडर, ऑल टेरेन व्हीकल, फायर फाइटिंग रोबोट, रेस्क्यू कटिंग टूल्स इत्यादि का डेमो किया गया। 7–किसी आपदा में टैंक, कुएं अथवा गहरे नाले/गड्ढे में गिरे हुए किसी जानवर व घायल व्यक्ति को बहुआपदा प्रतिक्रिया वाहन में उपलब्ध एअर लिफ्टिंग सिस्टम से रेस्क्यू किया गया। 8–उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा द्वारा मेला हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित किए गए एस0टी0आर0जी0 के जवानों द्वारा सीपीआर, प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि क्रियाकलापों का डेमो प्रदान किया गया। 9–उपरोक्त मॉकड्रिल के समापन पर महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा महोदय एवं लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरि एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एन0डी0आर0एफ0 महोदय द्वारा मेला में जन जागरूकता हेतु पंपलेट का विमोचन किया गया।
0 Comments