रिपोर्ट-महेन्द्र प्रताप
कौशाम्बी : जनपद में मूरतगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत काजीपुर में शुक्रवार को काजीपुर व्यापार मंडल की ओर से श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकली गई। इस शोभायात्रा में महिलाएं बच्चे बड़े बुजुर्ग सहित खाटू श्याम के सैकड़ों भक्त शामिल हुए भक्तों ने शोभायात्रा का कई जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा काजीपुर चौराहे से काजीपुर मार्केट होते हुए तेरहमील तिराहे तक उसके बाद इस यात्रा का समापन कमला गार्डन में किया गया। खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा आभूषणों और फूलो से मनमोहक तरीके से सजाकर पीला वस्त्र पगड़ी और बाबा खाटू श्याम का पीला झंडा हाथ में लिए हुए डीजे की धुन में भक्ति गाने पर धूमधाम से नचाते गाते जयकारे लगाते हुए भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली श्रद्धा भाव से पूजन अर्चन किया ।
यात्रा समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया जहां पर कीर्तन भजन संध्या का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजक मुकेश केसरवानी संदीप केसरवानी स्वदेश केसरवानी, सौरभ केसरवानी, सुभम जयसवाल, ऋतिक केसरवानी सचिन, शोभायात्रा संचालन नरेश चन्द्र केसरवानी राजेश केसरवानी संजीत कुमार अंशु केसरवानी नैतिक अमन सहित व्यापार मंडल सदस्य वा अन्य भक्त मौजूद रहे ।
0 Comments