Ticker

6/recent/ticker-posts

फतेहपुर घाट में गला घोटकर युवक की हत्या, पैसे के लेन देन को लेकर हुई वारदात...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
 

प्रयागराज : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कुरई गांव का रहने वाला युवक दो दिन पहले अपने मौसी के गांव फतेहपुर घाट गया था जहां पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर 20 दिसंबर की शाम को उसका गला घोट करके निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी मिलते ही मृतक के भाई मान सिंह सहित परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पूरामुफ्ती पुलिस को दी दिया। वहीं सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन का विवाद बताया जाता है और हत्या करने वाले लोग प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कुरई गांव के रहने वाले अरुण कुमार पुत्र गुलाब चंद्र दो दिन पहले 18 दिसंबर को पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट में अपने मौसी के घर मिलने गए और वहीं रुक गए ।


इस बात की जानकारी उन लोगों को लग गई जिनसे मृतक का पैसे के लेनदेन का विवाद था। जानकारी मिलने के बाद धूमनगंज थाना क्षेत्र के कुछ लोग फतेहपुर घाट पहुंचे और युवक को घर से बाहर बुला लिया। बताया जाता है कि गमछा से गला घोटकर अरुण की हत्या की गई है। इस बात की जानकारी जैसे ही मृतक के परिवार के लोगों को मिली रोते बिलखते परिवार के लोग फतेहपुर घाट गांव पहुंच गए। जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है और हत्या करने वाले लोगों की तलाश कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments