रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 5 दिसंबर 2024 को ऊषांकर चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्री शंकर लाल सोहाने की स्मृति दिवस के अवसर पर ट्रस्टी सत्येंद्र गुप्ता सक्रिय सदस्य श्रीमती सपना गुप्ता, श्रीमती प्रीति गुप्ता के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरगढ़ विकास खंड नेवादा के स्कूल स्टाफ प्राचार्य सदस्य कृष्ण कुमार देवाकर की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इस दौरान स्कूल में उपस्थित कुल 286 बच्चों को शैक्षणिक सामाग्री वितरित की गई। जिसमें 145 स्कूल बैग, 30 कॉपी, 100 ड्रॉइंग कॉपी, 100 कलर बॉक्स, 50 एग्जाम बोर्ड, पुरस्कार स्वरूप 3 ज्योमेट्री बॉक्स, 3 पानी बोतल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा कल्चर प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद ट्रस्ट की ओर से बच्चों को साफ सफाई एवं स्वच्छता के बारे में बताया गया साथ ही ट्रस्ट के लोगों द्वारा ट्रस्ट के उद्देश्यों की जानकारी दी भी गई ।
0 Comments