ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के कूड़ापुर गांव में कुछ दिनों पहले मनबढ़ दबंगों ने बकरी के विवाद को लेकर जमकर उत्पात मचाया था। दबंगों की उत्पाती मारपीट से एक महिला मरणासन्न अवस्था में पहुंच गई थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि चरवा थाना में शिकायत करने के बाद भी उनके साथ न्यायोचित पुलिसिया कार्यवाही नही की गई है। आरोपी दबंग खुलेंआम घटना के अंजाम देकर घूम रहे हैं। उन्हें कई दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार करने की कार्यवाही नहीं की गई है महज़ शांतिभंग में चालान बनाकर छोड़ दिया गया है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं वह आये दिन पीड़ित परिवार को गाली गलौज और दोबारा मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित परिवार पर सुलह समझौता करने का भी दबाव बनाया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बतादें कि चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावां ग्राम पंचायत का मजरा कूड़ापुर गांव के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति विरेन्द्र पुत्र सरजू प्रसाद ने उच्चाधिकारियों को डाक शिकायत करते हुए बताया कि दिनांक 26 नवम्बर 2024 को समय करीब 11.00 बजे दिन में मेरी पत्नी देवमती पड़ोसी राम बाबू पासी पुत्र स्वर्गीय मोहन पासी से बकरी के विषय में बात चीत कर रही थी। इसी बीच उक्त भद्दी भद्दी गाली देने लगा। जब मेरी पत्नी ने गाली का विरोध किया तो रामबाबू पासी अपने भाई रमेश सरोज पुत्र स्वर्गीय मोहन और लाल जी पुत्र रामबाबू तथा अयलेश पुत्र रमेश सरोज सब मिलकर लाठी डंडों से उसकी पत्नी को मारने पीटने लगे। जिससे उसके सर, शरीर में गम्भीर चोटे आ गई थी। जिसको प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र चायल ले जाया गया ।
मरीज की नाज़ुक हालत को देखकर डाक्टरों द्वारा उसे मंझनपुर रिफर कर दिया गया। मंझनपुर से स्वरुप रानी जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जहां से अभी तक उसका इजाज चल रहा है। पीड़ित की पत्नी मौत के मुंह से बाहर आई है उसके पर पर दर्नोंकर मामलसे अधिक टांके लगे हैं। पीड़ित का यह भी आरोप है कि चरवा पुलिस ने उसका प्रार्थना पत्र बदलकर मामले को दर्ज किया है। आरोपियों की सांठगांठ पर उनका बचाव करने के लिए पुलिस ने अपने हिसाब से तहरीर लिखवाकर मामले को असंज्ञेय अपराध की क्षेणी में पंजीकृत किया है। जिससे आरोपी संगीन धाराओं से बचकर खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित को धमकियां देकर मामले में सुलह समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments