Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना कीडगंज पुलिस ने एअ वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर, कब्जे में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : थाना कीडगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 207/2024 धारा 109/324(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 01 अभियुक्त सतीपाल रावत पुत्र रामलाल निवासी ग्राम छरेहरा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव को मुखबिर की सूचना पर पुरानी रेलवे क्रॉसिंग पानी टंकी के पास थाना क्षेत्र कीडगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- सतीपाल रावत पुत्र रामलाल निवासी ग्राम छरेहरा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 34 वर्ष। पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 207/2024 धारा 109/324(4) बी0एन0एस0 थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण- घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन सं0 UP32YN4144 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः- 1. उ0नि0 आलोक रंजन, चौकी प्रभारी नाका, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. का0 अजय वर्मा, थाना कीडगंज कमिश्ररेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments