प्रयागराज : जनपद के जिला कचहरी में स्थित चौरासी खम्भा में दिनांक 20 दिसंबर 2024 को डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ भारत की प्रयागराज इकाई के विस्तार के लिए जिला न्यायालय प्रयागराज परिसर में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और उसके विस्तार पर विधिवत चर्चाएं की गई। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अपने सम्बोधन में अधिवक्ताओं की समस्याओं पर हर समय खड़े रहने की बात कही गई। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक माननीय श्री बीएम सिंह के द्वारा की गई ।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय सहसंयोजक संगठन प्रभारी माननीय श्री लवलेश वर्मा जी एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के संयोजक माननीय श्री विनोद कुमार जी संध्या वर्मा एवं जिला न्यायालय के अधिवक्ता साथी माननीय कमरुज्जमा, अरुण कुमार, ज्योति बाला, मोहम्मद जैद, श्रीकांत गायकवाड, रश्मि कुमारी, सुनील शर्मा, सुभाष, अनिल, दीपक, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद फजल, विकास, विशाल चौधरी एवं बहुत सारे अधिवक्ता साथी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति में जिला इकाई जिला न्यायालय प्रयागराज के संयोजक अधिवक्ता कमरुज्जमा की नियुक्ति की घोषणा की गई है ।
0 Comments