रिपोर्ट-महेन्द्र प्रताप
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में यातायात व्यवस्था बहुत खराब हो गई है। ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा सवारियां बैठाने के लिए बाजार में रोड पर ही खड़े होने के कारण अक्सर जाम लग जाता है, जिससे लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। इस समस्या के कारण लोगों का दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। बाजार में जाम के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी देर होती है। जिससे उनके काम और व्यवसाय पर भी असर पड़ता है।इस समस्या का समाधान निकालने के लिए स्थानीय चौकी मूरतगंज प्रभारी को सख्त कदम उठाने चाहिए ।
इसके लिए बाजार में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा के लिए स्टैंड मूरतगंज ब्लॉक में बनाया गया है। वहीं स्टैंड ठेकेदार के सह पर मेन रोड पर ही ई रिक्शा व आटों खड़ी करके ड्राइवर सवारियां भरते हैं। मूरतगंज बजार में यातायात पुलिस की तैनाती करने की आवश्यकता है मूरतगंज बजार में अक्सर जाम लगा रहता है ।
0 Comments