Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल में खो-खो चैंम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य अतिथि ने किया शुभारंभ...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद के बॉर्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) तत्वाधान में पीपीएस ओपेन प्राइजमनी खो-खो चैंम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश से आए खिलाड़ियों की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ ,वाराणसी, फतेहपुर, जौनपुर, की टीमों ने प्रतिभाग किया। चैंम्पियनशिप कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला पूर्व सदस्य रेलवे बोर्ड सलाहकार भारत सरकार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला ने कहा कि खेल से हमारे शरीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है ।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता बनाने के लिए हम प्रयासरत रहेगें  तथा आने वाले वर्षों में इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया करेंगे। उद्घाटन मैच पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एवं एमवी कॉन्वेंट कॉलेज कोइलहा के बीच खेला गया। जिसमें कड़े मुकाबले में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल ने एमवी कान्वेट को  16-15 से पराजित किया। फाइनल में महिला वर्ग में भवंश मेहता महाविद्यालय ने मेजबान पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल को 9-2  के भारी अंतर से पराजित करके पीपीएस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ।

इसी प्रकार पुरुष वर्ग में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल ने भवंश मेहता महाविद्यालय को 12-9 के अंतर से पराजित करके पीपीएस ट्रॉफी पर कब्जा किया। कार्यक्रम के मध्य में विद्धालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर श्वेता जायसवाल जी ने विद्यालय में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एंव प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं एवं भविष्य के लिए पुनः मिलने की शुभकामनाएँ दी। और कहा की हार और जीत जीवन का अंग है मूल तो खेल भावना होती है ।

कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश (राष्ट्रीय खिलाड़ी) एवं त्रिवेन्द्र पटेल ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक की भूमिका में विजयकांत मौर्य, पंकज पाल, कमलेश कुमार, की टीम ने भी किया। इस मौके पर निर्मला पाण्डेय, अनुज सिंह, अशफाक अहमद, बेबी फरीदा, रिजवाना, मंजीत यादव,माला मैम, अर्पिता केशरवानी, रूपल केशरवानी, गौरव सर आदि अध्यापक गढ़ मौजूद रहे अंत में विद्यालय के क्रीडा सचिव जगदीश मौर्य ने सभी पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।




Post a Comment

0 Comments