Ticker

6/recent/ticker-posts

चायल सीएचसी के पुनः अधीक्षक बने डॉक्टर मुक्तेश द्विवेदी, स्थानीय लोगों में दौड़ी ख़ुशी की लहर...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद के चायल नगर पंचायत में स्थित सीएचसी केन्द्र में 30 नवंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पूर्व में रहे अधीक्षक डॉक्टर मुक्तेश द्विवेदी को पुनः चायल सीएचसी में अधीक्षक के पद नियुक्ती कर दी गई है। यह सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में ख़ुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। लोगों ने अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मुक्तेश द्विवेदी को शुभकामनाएं दी हैं। लोगों की  माने तो जबसे सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर मुक्तेश द्विवेदी को चायल सीएचसी से नेवादा भेजा गया था। तब से लोगों को इलाज कराने के लिए काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। द्विवेदी जी से जुड़ाव के चलते लोगों को भी मजबूरन उनसे इलाज करवाने के लिए नेवादा पीएचसी जाना पड़ता था। उनकी लोक प्रियता का कारण उनका मरीजों के प्रति अपनापन है लोगो का कहना है कि उनके जैसा जन सेवक डॉक्टर मिल पाना बहुत मुश्किल है वह अपनी ड्यूटी में से समय निकाल कर जरुरत मंद और लाचार मरीजों के घर तक इलाज करने चले जाते हैं। असहाय होने पर अपने पैसे से उन्हें दवाइयां भी मुहैया करा देते हैं। यही कारण है कि उनका यह उदार पर उन्हें अन्य सरकारी डॉक्टरों से भिन्न बनाता है। अब उन्हें पुनः चायल सीएचसी भेजा गया है जिससे लोगों में बेहद ख़ुशी है।‌ जानकारी के लिए आपको बतादें कि चायल पीएचसी को 28 जून 2121 को शासन के निर्देश पर सीएचसी में बदल दिया गया था। सीएचसी बनने के बाद इस अस्पताल में 30 बेड की सुविधा मुहैया कराई गई है और इसके पहले अधीक्षक उस समय डॉक्टर मुक्तेश द्विवेदी ही बनाये गए थे ।

उस समय उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए एक्सरे मसीन, ईसीजी मशीन जांच एवं ऑटो एनालाइजर, ब्लड, यूरीन, हेल्थ एटीएम जैसे महीनों की सेवाओं का लाभ लोगों को मुहैया करवाई थी। हालांकि चायल सीएचसी में अधीक्षक पद पर डॉक्टर मुक्तेश का तकरीबन दो वर्षों का कार्यकाल रहा है। इसके बाद स्वस्थय विभाग द्वारा उनका स्थानांतरण करके नेवादा पीएचसी भेज दिया गया था। अब फिर उन्हें उनकी लोक प्रियता और अपने कार्यों के प्रति लगन शीलता को देखते हुए पुनः सीएचसी चायल का अधीक्षक बनाकर भेजा गया है जिससे चायल क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखीं जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments