ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में शुक्रवार को मंझनपुर मुख्यालय में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित अरविन्द सोनकर उर्फ रामचन्द्र सोनकर पुत्र इन्दल सोनकर निवासी ग्राम बिहका उर्फ पूरामुफ्ती प्रयागराज ने शिकायती पत्र देते हुए डीएम को बताया कि आराजी संख्या 12 रकबा 1.3356 जो चलौली परगना तहसील चायल जनपद कौशाम्बी में स्थित है। जिसे विपक्षी मुकेश कुमार और भोलानाथ पुत्र मिश्री लाल, अनिता कुमार पुत्र बहोरी लाल, रामबाबू पुत्र सहारी लाल, विनोद कुमार मिश्री लाल, सानिवी केशरवानी पुत्री राजेश केशरवानी पुत्र महोरी, लालवानी पत्नी राजेश केशरवारी, संस्कार केशरवानी पुत्र राजेश केशरवानी से सौदा करते हुए 16,50,000/- रूपये बतौर बेचने का कहा था और उक्त लोगों ने पीड़ित को भूमि पर काबिज करा दिया, जिसके बाद पीड़ित ने प्लाटिंग करने हेतु उक्त भूमि पर रोड़ गोटा, मिट्टी डालकर रास्ता कायम करके सौन्दर्याकरण हेतु 18,00,000/- रूपया लगाया। इस प्रकार कुल 34,50,000/- रूपये प्लाटिंग हेतु खर्च किया है। अब विपक्षीगण उसी पर जबरन कब्जा करके निर्माण कर रहे हैं। उक्त लोगों की नियत खराब हो गयी और अपनी शोरेपुस्ती और गुण्डई के बल पर ऐसा कर रहे हैं। इस मामले को लेकर बीते महीने उक्त लोगों ने पीड़ित को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया देते हुए कहा कि खटिक अगर जमीन पर दिखायी दिये तुम्हे जान से मार डालेंगें, पीड़ित इस धमकी से डरा सहमा घबराया हुआ है ।
इसके पहले भी उसके ऊपर हमले किये गये है जिसकी रिपोर्ट अ0सं0 182/2024 अन्तर्गत धारा-316(2), 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351 (2), 109 बीएनएस, ३ (2) (5) एस०सी०/एस०टी० एक्ट थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी में दर्ज कराया गया है। मामले में कोई निष्पक्ष कार्यवाही नही होती देखकर पीड़ित माननीय हाईकोर्ट की शरण में चला गया जिसके बाद हाईकोर्ट ने राजस्व प्रशासन को मेडिटेशन के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच चल रहे भूमि विवाद को सुलझाने के आदेश दिए हैं। वहीं माननीय हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए उप जिलाधिकारी चायल द्वारा विवादित भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाते हुए कुर्क करने के कार्यवाही की गई है ।
जिससे खिन्न होकर आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित पर गलत इल्जाम लगा रहे हैं। वहीं पूर्व सांसद विनोद सोनकर को भूमि विवाद से जोड़कर उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं। पीड़ित अरविंद सोनकर ने शुक्रवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार को मामले में प्रार्थना पत्र देते हुए जान माल की सुरक्षा की फरियाद लगाई है साथ ही मीडिया में आकर आरोपी पक्ष द्वारा लगाये गये निराधार आरोपों का खंडन किया है। प्रार्थना पत्र पढ़ने के बाद मामले को पुनः संज्ञान लेते हुए डीएम ने मामले में जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है ।
0 Comments