रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण से सम्बन्धित सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्र-कुम्हियावा एवं टेवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्र-कुम्हियावा के संचालक शान सिंह एवं दिनेश सिंह द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में लापरवाही बरतने एवं कार्य की प्रगति शून्य पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्रों का पंजीकरण निरस्त करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्र-टेंवा के निरीक्षण के दौरान जनसेवा केन्द्र के संचालक लवलेश द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य की प्रगति अच्छी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्रों पर स्वयं जाकर अपनी-अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री जनहित व शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में से एक हैं, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री योजना किसानों से सम्बन्धित समस्त लाभ दिये जानें के लिए महत्वपूर्ण योजना है, इसमें एक ही पोर्टल से किसानों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)प्रबुद्ध सिंह एवं उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें ।
0 Comments