Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ने 14 जनसेवा केंद्रों पर गिराई गाज, आईडी निरस्त कराने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 


कौशाम्बी : भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ पहुंचाने और योजनाओं से किसानों को जोड़ने के लिए फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन योजना संचालित की गई है। जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा जनपद में फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन का कार्य कराए जाने के लिए  जनसेवा केदो को इस अभियान में लगाया गया है। इस अभियान में कई सीएससी सेंटर बार-बार निर्देशों को बावजूद फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य नहीं कर रही हैं और किसानों के रजिस्ट्रेशन किए जाने में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके लिए निरंतर सीएससी सेंटर को रिपोर्ट के अनुसार चिन्हित करते हुए सेंटरो को निरस्त किया जा रहा है। आज की रिपोर्ट के अनुसार 14 सीएससी सेंटरों को बंद करने की कार्रवाई करने एवं 02 सेंटरो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने की करवाई संबंधित विभाग द्वारा कराई जा रही है ।

इस अभियान में ऐसे कई गांव हैं जिसमें वहां के स्थानीय जन सेवा केंद्रों द्वारा 1520 किसानों का भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है। ऐसे सभी जनसेवा केंद्र संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके सेंटरों को बंद कराने एवं एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके जिम्मेदार जनसेवा केंद्र संचालक स्वयं होंगे ।

Post a Comment

0 Comments