Ticker

6/recent/ticker-posts

शुद्धि क्रियाकर्म कराने गए 4 लोग गंगा नदी में डूबे, 2 लोगों को निकाला गया बाहर बाकी लापता...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 


कौशाम्बी : जनपद में कड़ाधाम थाना क्षेत्र के बाजार घाट पर पिता का श्राद्ध क्रिया कर्म कराने गंगा नदी में गए एक परिवार के 4 लोग नदी में डूब गए। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। गोताखोरों ने 2 लोगों को बाहर निकाल लिया है जिनमे से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति का इलाज अभी हॉस्पिटल में चल रहा है। दो व्यक्ति की अभी तलाश जारी है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम कोतवाली के दारानगर के निवासी जेके मिश्रा अपने पिता मनमोहन मिश्रा की मृत्यु पर परिवार के साथ उनका शुद्ध क्रिया करने सोमवार सुबह कड़ा के बाजार घाट गंगा नदी गए थे जहाँ शुद्ध क्रिया कर्म के बाद गंगा स्नान के दौरान जेके मिश्रा उम्र 55 वर्ष पुत्र मनमोहन मिश्रा, शिखर मिश्रा पुत्र जेके मिश्रा उम्र 28 वर्ष, जय जनर्दन मिश्रा उम्र 45 वर्ष पुत्र मनमोहन मिश्रा, छोटू मिश्रा उम्र 20 वर्ष पुत्र जय जनार्दन मिश्रा गंगा में नहाने के दौरान डूब गए। चार लोगों के नदी में डूबने से मौके पर अफरा तफरी मच गई ।

चार लोगों के नदी में डूबने के बाद गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की खोज जारी है जिनमें जेके मिश्रा और शिखर मिश्रा को लोगों ने बाहर निकाल लिया। जिसके बाद शिखर मिश्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है जेके मिश्रा की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। जय जनार्दन मिश्रा और  छोटू मिश्रा की अभी तलाश जारी है। उसका पानी में कहीं पता नहीं लग सका है घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी, एसडीएम सिराथू, क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश शर्मा, कड़ाधाम इंस्पेक्टर क्ष, सैनी थाना इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया मौके पर पहुंच गए और बचाव एवं राहत कार्य में लगे हुए हैं वहीं पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments