Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि बीज गोदाम में चोरी का मास्टरमाइंड निकला कर्मचारी, सैनी पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 


कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली के ठीक पीछे राजकीय कृषि बीज भण्डारण गोदाम में 13 जनवरी की रात्रि दरवाजे का ताला तोड़ करके तीन लाख रुपए कीमत का बीज गोदाम से उर्वरक आदि सामान चोर उठा ले गए थे मामले की सूचना सैनी पुलिस को दी गई थी पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो मालूम चला कि कृषि विभाग के दो कर्मचारी ही विभाग से तीन लाख रुपए कीमत के उर्वरक और अन्य कृषि सामान की चोरी करने के मास्टरमाइंड है और विभागीय कर्मचारियों ने गोदाम का ताला तोड़ करके व्यापारियों को माल बेच दिया‌। पुलिस ने विभाग के दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी निशानदेही पर व्यापारी और उनके पुत्रों को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी गए माल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने घटना का खुलासा कर गिरफ्तार पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया है राजकीय कृषि बीज भंडारण गोदाम सैनी में चोरी गए इस मामले में विभाग का और कौन-कौन अधिकारी शामिल है यह अभी बड़ी जांच का विषय शेष रह गया है अगर पुलिस ने अपनी तफसीस आगे बढ़ाई तो विभाग के अधिकारी इस चोरी की घटना के मास्टरमाइंड निकलेंगे हालांकि चोरी में शामिल विभाग के दोनों कर्मचारियों पर अभी तक विभागीय अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है। मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय कृषि बीज भंडारण केंद्र सैनी के गोदाम में 13 जनवरी को 3 लाख रुपए कीमत के उर्वरक आदि सामान चोरी के मामले में पुलिस ने कृषि विभाग के दो कर्मचारी प्रदीप कुमार व राम प्रकाश को गिरफ्तार कर पूरे घटना का खुलासा कर दिया है विभागीय कर्मचारियों के निशानदेही पर पुलिस ने सरोज कुमार मौर्या पुत्र रामलाल और उनके दोनों बेटे अंकित कुमार मौर्य और अमितेश कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर राजकीय कृषि बीज भंडारण से चोरी गए सामान को बरामद कर लिया है ।

 बातचीत के दौरान सीओ सिराथू ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडारण केंद्र सैनी से चोरी गए सत प्रतिशत सामान को बरामद कर लिया गया है और घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अंजनी कुमार मय हमराह, उप निरीक्षक आलोक राज, जयवीर सिंह सिपाही, नागेन्द्र सिपाही कन्हैयालाल सिपाही, विक्रम सिपाही दीपक सिंह सिपाही, विनीत कुमार आदि शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments