Ticker

6/recent/ticker-posts

कुंभ मेले में चौथी पेशवाई हुई सकुशल सम्पन्न, श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के साधु संत रहे मौजूद...


ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


महाकुंभ नगर : जनपद में दिनांक 1 जनवरी 2025 को कुंभ मेले में चौथी पेशवाई श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा की पेशवाई यात्रा सकुशल संपन्न हुई। इस अखाड़े में संपूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था , रुट एवं मार्ग व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर पुलिस आयुक्त  उत्तरी झूंसी श्री मनीष चन्द्र सोनकर एवं उनकी पुलिस बल टीम के द्वारा संभाली गयी। यात्रा में शामिल संतों का स्वागत एडीजी प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त श्री तरुण गाबा, आईजी रेंज प्रयागराज श्री प्रेम गौतम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर अजय पाल शर्मा, एसएसपी कुंभ श्री राजेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया। पुलिस व्यवस्था से प्रसन्न साधू संतों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों  को माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया एवं महंत श्री बलराम भारती जी महाराज द्वारा पुलिस प्रबंध की सराहना भी की गयी ।

Post a Comment

0 Comments