रिपोर्ट-महेन्द्र प्रताप
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चपहुवा गांव में बुधवार को तब हड़कप मच गया जब ग्रामीणों को सुबह गांव के बाहर सूखे कुंए में एक 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा । सूखे कुंए में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, और इसकी ख़बर गांव में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और भारी भीड़ लग गई । ग्रामीणों ने घटना की सूचना चरवा थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही चरवा थाना प्रभारी जगदीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की सहायता से युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला तो मृतक युवक की पहचान नईमुद्दीन पुत्र नसीरुद्दीन उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम चपहुवा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी के रुप में हुई। मृतक नईमुद्दीन के शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखने को मिला है, मृतक की पहचान होते ही मृतक नईमुउद्दीन के परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए और परिजनों ने हत्या की जताते हुए पुलिस से बताया की नईमुद्दीन बीते मंगलवार को शाम करीब पांच बजे से अपने घर से निकला उसके बाद देर शाम तक जब घर वापस लौट कर नहीं आया तो उसे घर वालो ने खोजने का काफी प्रयास किया ।
हर जगह आस पड़ोस रिश्तेदारी में खोजबीन किया किन्तु उसका कही कुछ पाता नही चल सका। उसके बाद आज सुबह कुंए में उसकी लाश मिलने की जानकारी मिली। परिजनों ने नईमुद्दीन हत्या कर के लाश कुंए फेक कर ठिकाने लगाने की आंशका जताई और पुलिस से नईमूद्दीन के कातिलों को पकड़कर सख्त सजा दिलाने की मांग की है। इस बीच घटना स्थल पर सीओ चायल सतेंद्र तिवारी भी पहुंच गए और पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया उन्होंने कहा कि जिसने भी ऐसा घिनौने कृत्य किया उन अपराधियो को जल्द ही पुलिस पकड़कर सलाखों के पीछे भेजेगी। वही थाना प्रभारी जगदीश कुमार का कहना है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और परिजनो की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 Comments