रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र में हुई युवक की हुए हत्या का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा कर दिया है। घटना के अनुसार मृतक मोहम्मद नइमुईमुद्दीन उर्फ इब्बी पुत्र नसीरुद्दीन उम्र 30 वर्ष ग्राम चपहुआ थाना चरवा का शव कुए से बरामद हुआ था। जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त जगलाल पुत्र राम खेलावन उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम चपहुआ थाना चरवा कुलदीप पुत्र जगलाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम चपहुआ थाना चरवा संदीप कुमार पुत्र झुरई उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चपहुआ थाना चरवा को गिरफ्तार करते हुए हत्या में शामिल आलाकत्ल डण्डा, लोहे की राड, ईट का टुकड़ा बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि 15 जनवरी को प्रातः ग्राम चपहुआ अन्तर्गत कुएं में शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस और ग्राम वासियों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया, जिसकी शिनाख्त नईमुद्दीन उर्फ इब्बी उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र नसीरुद्दीन निवासी चपहुआ के रूप में हुई। मृतक की हत्या खेत में स्थित आम के पेड़ के नीचे करके शव को छिपाने के उद्देश्य से कुएं में फेका गया था। हत्या के सम्बन्ध में मृतक के पिता श्री नसीरुद्दीन की लिखित तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी चायल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चरवा/एसओजी के साथ टीम का गठन किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण फील्ड यूनिट द्वारा करते हुये आवश्यक साक्ष्य संकलन किये गये तथा शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई थी। इसी क्रम में पुलिस बल द्वारा मुखबिरी सूचना और सर्विलांस की सहायता से मृतक और अन्य संदिग्घ मोबाइल नम्बर के कॉल डिटेल की समीक्षा करते हुये साक्ष्य के आधार पर घटना में सम्मिलित उपरोक्त तीनों अभियुक्तगण को 17 जनवरी को प्रातः गिरफ्तार किया गया। पूछतॉछ में अभियुक्तगण द्वारा हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये अभियुक्त कुलदीप ने बताया कि मृतक नईम मेरा मित्र था। मेरे बाहर रहने के दौरान घर आते जाते मेरी बहन को प्रेम जाल में फसाकर जबरन छेड़खानी करने लगा तथा कही और शादी करने पर उस लड़के की हत्या करने तक की धमकी देने लगा था। इस बात को जब मेरी बहन ने मुझे बताया तो 14 जनवरी को मैनें अपने पिता और संदीप के साथ योजना बनाकर अन्धेरा होने पर बहाने से इब्बी (मृतक) को खेत में बुलाया तथा हम तीनों ने ईट, राड और डण्डे से मारकर उसकी हत्या कर दिये तथा इब्बी के शव को खेत में स्थित कुएं में डाल दिये। ताकि किसी को पता नहीं चले ।
मैनें 13 जनवरी को पूना जाने का रेल टिकट भी करा लिया था ताकि पकड़ में नहीं आऊँ। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण कर घटना में शामिल सभी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के त्वरित एवं सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जगदीश कुमार-थानाध्यक्ष चरवा मोहम्मद जमीर, मुन्ना सिंह यादव और धीरेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक गण चरवा, हेडकस्टबल राज कुमार एवं कांस्टेबल संदीप कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments