Ticker

6/recent/ticker-posts

रूस यूक्रेन से आई महिला सैलानियों ने महाकुम्भ की व्यवस्था को सराहा, डीआईजी को बोला धन्यवाद...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


महाकुंभ नगर : महाकुम्भ-2025 के सभी महा स्नान पर्व महत्वपूर्ण व पुण्यदाई हैं देश के कोने कोने से भारी संख्या में जनसमूह मां गंगा की गोद में कल्पवास व स्नान-ध्यान करने के लिए आते हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र में कल्पवासियों/श्रद्धालुओं/स्नानार्थियो व विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किए जाते हैं। संगम की धरती पर देश तो क्या विदेशों से भी सैलानी आते हैं और महाकुम्भ मेला की व्यापक व्यवस्था का लुफ्त उठाते हैं‌। आज दिनांक 19.01.25 को पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPS की मुलाकात रूस और यूक्रेन से आई  महिला सैलानियों से हुई। विभिन्न देशों से आये हुये महिला सैलानियों के द्वारा द्विभाषिए भाषा के माध्यम से पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ से संवाद किया गया। विदेशी महिला सैलानियों द्वारा बतलाया गया की ऐसी व्यवस्थाएं केवल भारत में ही देखने को मिलती हैं जहां लोग अपनी आस्था से जुड़े हुए हैं। महिला सैलानियों के द्वारा पुलिस के व्यवहार एवं बंदोबस्त की सराहना की गई । सभी विदेशी महिला अतिथिगणो द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPऔ@७५०५७७७S को चाय के लिए धन्यवाद और नमस्ते बोला है ।

Post a Comment

0 Comments