रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित वन स्टाप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वन स्टाप सेन्टर में 4 पीड़ितायें आवासित पायी गयी। उन्होंने वन स्टाप सेन्टर में पीड़िताओं को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सेवाओं तथा पीड़िताओं के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने पीड़िताओं के उपयोग के लिए उन्हें कम्बल वितरित किया ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में 50 सैया क्रिटिकल केयर ब्लॉक के हो रहें निर्माण कार्य की प्रगति को देखा। निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समन्यातर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को दिये ।
0 Comments