महेन्द्र प्रताप
कौशाम्बी : जनपद प्रयागराज के महाकुंभ को देखते हुए कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा तिराहा पर रविवार को पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने किया पुलिस सहायता केंद्र चौकी में सीसीटीवी कैमरा व वायरलेस भी लगाया गया, जिससे आपातकालीन स्थिति से निपटने में मदद मिल सके और ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई,
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तत्काल एक चौकी प्रभारी की नियुक्ति भी कर दिया गया है कोहरा और बढ़ते ठंड को देखते हुए पुलिस महकमें की ओर से आम जनता को राहत देने के मकसद से पुलिस सहायता केंद्र में अलाव की भी व्यवस्था कराई गई है, इस मौक़े पर अपर पुलिस अधीक्षक ,सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा नगरपालिका ईओ एसओ कोखराज ब्रजभूषण मौर्य ,एसओ संदीपन घाट ब्रजेन्द्र सिंह आदि लोगों की उपस्थिति में उद्घाटन सम्पन्न हुआ !
0 Comments