रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का गिफ्ट दिया है। सरकार के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के 58 IPS अफसरों को प्रमोट किया गया है जिनमें 6 आईपीएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया गया है। 4 अफसर ADG, 12 अफसर IG और 27 अफसर DIG बनाएं गए हैं। 15 अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिला है। इसी क्रम में 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक अजय कुमार को गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में प्रभारी एडीसीपी बनाया गया है। एडीसीपी गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को लखनऊ भेजा गया है। अब बबलू कुमार लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जेसीपी क्राइम होंगे। बतादें कि आईपीएस अधिकारी अजय कुमार अपने न्याय और सख्त निर्देशों के लिए जाने जाते हैं पूर्व में कई जिलों की कमान संभाल चुके अजय कुमार जनता के बीच बेहद लोकप्रिय पुलिस अधिकारी हैं ।
अजय कुमार की जन सुनवाई के दौरान फ़रियादी निर्भय होकर अपनी बात कह पाते हैं अजय कुमार जन सुनवाई में आये हुए फरियादियों से बिल्कुल परिवार के सदस्य की तरह बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुनते हैं। पुलिस अधिकारी के तौर पर वह विभागीय सख्ती के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं। किसी भी पुलिस कर्मी की शिकायत मिलने पर उनके त्वरित कार्यवाही की जाती है। अजय कुमार प्रयागराज में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल चुके हैं ।
0 Comments