Ticker

6/recent/ticker-posts

समाधान दिवस में कानूनगो ने मांगी रिश्वत, पीड़ित किसान ने सुनाई फरियाद...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
 

कौशाम्बी : जनपद के थाना सराय अकिल में समाधान दिवस में आए किसान से कानूनगो ने रिश्वत लेने का नायाब तरीका सामने आया है। जहां जमीन की वारासत करने हए किसान से कानूनगो ने कागज में लपेट कर रिश्वत लेने का प्रयास किया। समाधान दिवस में मौजूद लोगों ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो कानूनगो ने रूपये से लपेटे कागज को किसान के ऊपर फेंक दिया। कानूनगो इस समय वर्तमान में चायल तहसील में तैनात है उक्त कानूनगो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

वहीं कानूनगो पर आरोप लगाते हुए पीड़ित किसान ने बताया कि कानूनगो साहब ने उससे पांच सौ रुपए विरासत करने के लिए मांगे थे। लोगों तक जानकारी हो गई इसीलिए कागज में लिपटा पैसा उन्होंने उसके ऊपर ही फेंक दिया। फिलहाल कानूनगो के रिश्वत लेने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments