Ticker

6/recent/ticker-posts

महाकुंभ मेले की तैयारी को लेकर बोलें श्रद्धालु, कहा इस बार की व्यवस्था सबसे अलग है...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


महाकुंभ नगर : जनपद के संगम में लगने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारी अब पूरी हो रही है 13 फरवरी से महाकुंभ मेले का शुभारंभ हो जायेगा। महाकुंभ मेले की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं ने अपनी उत्सुकता और खुशी जाहिर की है। कई श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार की व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर और आधुनिक है। महाकुंभ नगर में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए प्रशासन ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। जैसे कि बेहतर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा के सख्त इंतजाम, स्वच्छता अभियान, और डिजिटल सुविधाएं। श्रद्धालुओं ने बताया कि सरकार और प्रशासन ने उनकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखा है। एक श्रद्धालु ने कहा, "इस बार की व्यवस्था देखकर ऐसा लग रहा है कि महाकुंभ मेले का अनुभव और भी दिव्य होगा। हर जगह सफाई है और पानी व रहने की सुविधा भी अच्छी है ।

वहीं, दूसरे श्रद्धालु ने कहा, पहली बार टेक्नोलॉजी का ऐसा इस्तेमाल देख रहे हैं। QR कोड और ऐप्स के जरिए हर जानकारी मिल रही है। कुल मिलाकर, श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं को सराहा और आशा जताई कि यह महाकुंभ एक ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा। आगामी 13 फरवरी 2025 से महाकुंभ मेले का शुभारंभ होने जा रहा है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। महाकुंभ नगर में आयोजित होने वाले इस महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं और भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस बार 13 फरवरी 2025 को पहले शाही स्नान के साथ मेला आरंभ होगा ।

इस दिन संगम पर करोड़ों श्रद्धालु स्नान करेंगे, जो पवित्रता और मोक्ष प्राप्ति का प्रतीक है। मेले के दौरान सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। जगह-जगह CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए डिजिटल टिकटिंग, वर्चुअल मैप और QR कोड के जरिए जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। मेले में स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही, प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। महाकुंभ का यह आयोजन 2025 में न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय संस्कृति और आस्था का एक अद्भुत अनुभव भी होगा। 

खास भरवारी शिविर के महंत बाबा राजेंद्र प्रसाद ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार बीजेपी की मोदी सरकार ने पूरी लगन और मेहनत के साथ मेले पर फोकस किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का लगातार मेले आगमन होता रहता है मेले की व्यवस्था माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कराई जा रही है इस बार दिव्य भव्य महाकुंभ होने जा रहा है ।
Mahakumbh Mela 2025 mahakumbh Prayagraj Sangam

Post a Comment

0 Comments