रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बई : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रोड पर बीती रात करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सड़क दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी में फकीर बक्श गांव के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लोगों से सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजवा दिया ।
हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने जांच के बाद दो घायलों को मृत घोषित कर दिया है जबकि तीसरे व्यक्ति का इलाज जारी है। कोखराज थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है इस दुर्घटना से मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई घर में कोहराम मच गया है ।
0 Comments