रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के हटिया मोहल्ले स्थित शीशे वाली मस्जिद में सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज़ के चाहेने वालो ने छठी के मौके पर महफिलें सजाई जहां नात ओ मनकबत, तकरीर, सलातो सलाम पढ़ा गया, बड़ी तादात में लोगों ने हिस्सा लिया, वही ख्वाजा गरीब नवाज़ के नाम से नज़रों नियाज़, वा लंगर भी हुआ, नात खा शाहनवाज अत्तरी, इमरान अत्तरी ने लोगो को झूमने पे मजबूर कर दिया। वहीं बयान कररहे हबीबुर रहमान अत्तरी ने ख्वाजा साहब की जिंदगी जीने का अंदाज़ बताया। सलातो सलाम के बाद दुआ हुई जिसमें मुल्क में अमन शान्ति भाई चारे की दुआ मांगी गई। दुआ मांग रहे मौलाना नादिर हुसैन अत्तरी ने सभी को मुबारक बाद पेश की। वही मौजूद जिम्मेदारों में नायब अत्तरी, मोहम्मद खालिद, वसीम अहमद, डॉक्टर रिजवान समेत क्षेत्र वासी मौजूद रहे ।
0 Comments