Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटर साइकिलें बरामद...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद में पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 
थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा दिनांक-10 फरवरी 2025 को 1 अभियुक्त कल्लू उर्फ मंजय  पुत्र स्वर्गीय बद्री निवासी चिटकहना थाना संदीपनघाट  जनपद कौशाम्बी को मुखबिर की सूचना पर कुशवा रेलवे फाटक थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 2 मोटर साइकिल पल्सर  चे0नं0 MD2B68BX9RPF47656, रजि0नं0 UP71BE7356 (मु0अ0सं0 39/2025 धारा 303(2) थाना खागा जनपद फतेहपुर से संबंधित और हीरो स्प्लेण्डर प्लस चे0नं0-MBLHAW17XNHM23630 रजि0नं0 UP70GK4737 (मु0अ0सं0 58/2025 धारा 303(2) थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज से सम्बन्धित बरामद की गयी । 

इस अभियुक्त चोर की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/2025 धारा 317(2)/317(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। जिसके बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। इस शातिर चोर को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजेेश सिंह चौकी प्रभारी सल्लाहपुर, थाना पूरामुफ्ती, उप निरीक्षक सुशील कुमार थाना पूरामुफ्ती, कांस्टेबल विनोद  यादव, अतुल राय थाना पूरामुफ्ती आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments