ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पुलिस आयुक्त के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2025 को महाकुम्भ-2025 में स्नान हेतु आए श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल कर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध प्रकार से सवारी ढोने वाले बाइकर्स गैंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 37 दोपहिया वाहनों को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। साथ ही अनधिकृत रूप से नो पार्किंग जोन में खड़े 5 दोपहिया वाहनों को लावारिश में दाखिल किया गया ।
इस बाइकर्स गैंग पर कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह, उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सरोज, उप निरीक्षक कृष्ण मुरारी चौरसिया, उप निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना सिविल लाइन्स आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments