Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात लड़की ने चुरायें लगभग दस लाख के गहने, झोले में गहने भरकर जाते सीसीटीवी वीडियो आया सामने...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरामुफ्ती गांव में एक अज्ञात लड़की ने लगभग दस लाख के गहने की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि लड़की गहने और नगदी पैसे चोरी करके उन्हें एक झोले में भरकर ले जा रही है। पहले तो लड़की को पीड़ित के घर के आस पास घुमते देखा गया था जिसके बाद मौका देखकर वह अंदर चली गई और आलमारी में रखे लगभग दस लाख के गहने और नगदी को पार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरामुफ्ती गांव के रहने नवनीत सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह अपने मकान के अंदर समरसेबल की बोरिंग का कार्य करा रहे है। जिसका सामान लेने से ले जाने में वह दिनांक 8 फरवरी 2025 को व्यस्त था। इसी का फायदा उठाकर किसी अज्ञात लड़की ने उसके घर में घुसकर आलमारी से लगभग दस लाख के गहने और 35000 हजार रुपए चोरी करके उठा ले गई है। पास पड़ोस के लगे घरों के सीसीटीवी कैमरे में देखनें पर सामने आया कि एक लड़की झोले में भरकर कुछ ले जा रही है ।

पीड़ित का आरोप है कि वही लड़की उसके घर से गहने और पैसे की चोरी किया है। पहले वह उसके घर के आस पास के घरों में घूम कर पूछताछ कर रही थी। मौका देखते ही उसके घर में घुसकर आलमारी के अंदर रखे गहनों पर हाथ साफ़ कर दिया। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाना में करते हुए चोरी का खुलासा करके नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments