रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में मंगलवार को तहसील चायल परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी चायल को ज्ञापन सौंपा कर जल्द से जल्द निदान कराने की मांग किया है। ज्ञापन में किसानों ने मांग किया कि चायल तहसील के सभी ग्राम सभा के सभी किसानों और मजदूरों के विद्युत बिल मीटर रीडिंग से अधिक आया है। जिससे गरीब किसान और मजदूरों को बिल जमा करने में असमर्थ है जिसको तत्काल प्रभाव से न्यायहित में विद्युत बिल संशोधित कर उचित नया विद्युत बिल बनाया जाये। साथ ही ग्राम सभा बड़ा पिपरहाटा ब्लाक नेवादा तहसील चायल जनपद कौशाम्बी में कई वर्ष पहले आगांनबाडी केन्द्र का निर्माण हो चुका है परन्तु आज तक आगांनबाडी केन्द्र में केवल ताला ही बन्द रहता है तथा आगांनबाडी कार्यकर्ती भी गाँव नहीं रहती है। जिससे। वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बच्चों की नैतिक शिक्षा नहीं हो पा रही है तथा गर्भवती महिलाओं तथा नये जन्में बच्चों को भी सरकार द्वारा दिया जाने वाला पौष्टिक आहार भी नहीं मिल पा रहा है। जिससे कुपोषण की समस्या आ सकती है। इसलिए महोदय जी आगांनबाडी केन्द्र को खुलवाया जाय जिससे उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान हो सकें। वहीं नगर पंचायल चायल में आशा बहु की नियुक्ती नही होती है जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है और गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान की जाने वाली सावधानी तथा टीकाकरण तथा पौष्टिक आहार की जानकारी इत्यादि नही हो पा रही है। नये जन्में बच्चों को भी समय पर टीका करण नही हो पा रहा है जिससे आगे चलकर भविष्य में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।
आशा बहु की कमी को लेकर संगठन ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया पर अश्वासन के बाद भी कोई कार्यवाही नही किया गया है। ग्राम सभा उजिहनी तहसील चायल जनपद कौशाम्बी में ग्राम सभा के नाले तथा सभी नालियों का गन्दा पानी गंगा नदी में जाता है जिससे गंगा दुषित हो रही है तथा घाट पर आये श्रद्धालुओं को भी भारी समस्यों का सामना करना पड़ा रहा है। तथा गंगा स्वच्छता मिशन में भी यह भारी समस्यों में आता है जिससे उपरोक्त ग्राम सभा के नाले का पानी गंगा में जाने से तत्काल रोका जायें। ऐसी ही तमाम समस्याओं की मांग करते हुए एसडीएम चायल को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 Comments