ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती पुलिस ने पूरामुफ्ती गांव में 8 फरवरी को दिन में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को चोरी की घटना को अंज़ाम देने वाली लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-18/2025 धारा 305 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 1 बाल अपचारी (उम्र करीब 15 वर्ष) को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18 फरवरी 2025 को मनौरी रेलवे स्टेशन थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से पुलिस संरक्षण में लिया गया। जिसके बाद उसके कब्जे से गले की जंजीर 1 (पीली धातु), गले का हार 1 (पीली धातु), कान का झुमका 1 (पीली धातु), जेन्ट्स अंगूठी 1 (पीली धातु), लेडीज अंगूठी 1 (पीली धातु), गले का लॉकेट मोती काँच सहित 1 (पीली धातु), 4,000/- रुपये नकद और 1 आधार कार्ड बरामद किया गया। अभियुक्ता को पुलिस संरक्षण में लेने/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2)/317(4) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी साथ ही नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उक्त बाल चोरनी के आपराधिक इतिहास में मु0अ0स0-453/2023 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी, मु0अ0स0-285/2024 धारा 115/351(2)/352 बी0एन0एस0 थाना सरांय अकिल जनपद कौशाम्बी। मु0अ0स0-364/2022 धारा 323/325/504/506 भा0द0वि0 थाना सरांय अकिल जनपद कौशाम्बी, मु0अ0स0-370/2024 धारा 115(2)/351(2)/352 बी0एन0एस0 थाना सरांय अकिल जनपद कौशाम्बी, मु0अ0स0-371/2024 धारा 115(2)/324(4)/333/351(2)/352 बी0एन0एस0 थाना सरांय अकिल जनपद कौशाम्बी से कई मामले सामने आये हैं। नाबालिग चोरनी को पुलिस संरक्षण में लेने/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुशील कुमार, उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव, महिला उप निरीक्षक रश्मि निर्मल, कांस्टेबल दीपक पाल, महिला कांस्टेबल प्रिया सविता समेत थाना पूरामुफ्ती के कई पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
जानकारी के लिए आपको बतादें कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरामुफ्ती गांव में उक्त लड़की ने लगभग दस लाख के गहने की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी वीडियो को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे थे कि लड़की गहने और नगदी पैसे चोरी करके उन्हें एक झोले में भरकर ले जा रही है। पहले तो लड़की को पीड़ित के घर के आस पास घुमते हुए देखा गया था जिसके बाद मौका देखकर वह घर के अंदर चली गई और आलमारी में रखे लगभग दस लाख के गहने नगदी पैसों को पार कर दिया। उस समय पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरामुफ्ती गांव के रहने नवनीत सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह अपने मकान के अंदर समरसेबल की बोरिंग का कार्य करा रहे थे। जिसका सामान लाने के लिए आने जाने में वो दिनांक 8 फरवरी 2025 को अधिक व्यस्त थे ।
इसी का फायदा उठाकर उक्त लड़की ने उसके घर में घुसकर आलमारी से लगभग दस लाख के गहने और 35000 हजार रुपए चोरी करके उठा ले गई थी। अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चोरी के गहनों को बरामद कर लिया है। वहीं लड़की को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है। लेकिन पीड़ित का कहना है कि अभी उसके सारे गहने बरामद नहीं हुए हैं जो गहने पुलिस को मिले हैं वह उसके गहने नहीं हैं। वहीं मामले के खुलासे में पुलिस ने बताया कि उक्त लड़की कौशाम्बी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के इछना गांव की रहने वाली है। जिसके परिवार के लोगों पर भी ऐसे ही कई मामले दर्ज हैं उन्हें भी पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है ।
0 Comments