रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के सेवथा गांव निवासी राजेश सिंह गुरुवार की शाम को बाइक से नेवादा जा रहे थे रास्ते में मे कपिल ने बाइक ओवरटेक किया। इसी बात को लेकर बहस हो गई। जिस पर कपिल सिंह और उसके भाई ने राजेश सिंह को लात जूता लाठी डंडे से पीट दिया। आरोप है कि दबंग ने माफी मांगने के नाम पर पीड़ित को घुटने पर ला दिया और उससे पैर छुआ कर माफी मंगाई। इतना ही नहीं मुआवजे के नाम पर उससे 8000 रुपए भी छीन लिया। बात यही नहीं खत्म हुई दूसरे दिन शुक्रवार को हमलावर कपिल सिंह उसके भाई विक्रम सिंह उनके पिता बादाम सिंह अपने कई अन्य साथियों के साथ लाठी डंडा तमंचा लेकर दो पहिया और चार पहिया गाड़ी से राजेश सिंह के घर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए ललकारते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग एवं बम से हमला शुरू कर दिया ।
गांव में जमकर आतंक उपद्रव किया गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक राजेश सिंह, रामवती, नीरज, मोहित घायल हो गए। खून खराबा देखकर गांव में हड़कम्प मच गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही हमलावर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से फरार हो गए अब उनकी तलाश पुलिस कर रही है ।
0 Comments