रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में घूस लेते एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भ्रष्ट लेखपाल की पोल खुल गई। वायरल वीडियो मंझनपुर तहसील क्षेत्र के भेलखा गांव में तैनात लेखपाल अनुराग पटेल का बताया जा रहा है। लोगों की माने तो लेखपाल अनुराग पटेल बिना घूस लिए किसी का कोई काम नहीं करता। इसलिए एक किसान घूस की रकम देकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा गया है। बताया जा रहा है कि धारा 80 के नाम पर किसान से लेखपाल ने घूस लिया है। जिसके बाद डीएम ने लेखपाल द्वारा घूस लेने के वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के आदेश दिए हैं ।
डीएम मधुसुदन हुल्गी द्वारा जीरो टॉलरेंस पर लोगों से अपील की गई है कि घूस मांगने वाले राजस्वकर्मियों की सूचना दें। घूस लेने वाले राजस्वकर्मियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल वायरल वीडियो ने लेखपालों की भ्रष्टाचारी की पोल खोल दी है। वहीं डीएम ने अब ऐसे मामलों में सख्ती से कार्यवाही कराने की बात कही है ।
0 Comments