ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर देहमाफी गांव में 27 फरवरी की रात लगभग दो दर्जन से अधिक दबंगों ने जमकर बवाल काटा है। बताया जा रहा है कि दबंगो ने एक ही परिवार के लगभग आधा दर्जन लोगों को पीटकर लहुलुहान कर दिया। मारपीट करने के बाद जब तक मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची दबंग फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले गई। जहां पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका चालान किया गया। वहीं पीड़ित परिवार के घायल सदस्यों का इलाज अभी निजी हॉस्पिटल में चल रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर देहमाफी गांव में 27 फरवरी की रात गांव की कुछ दबंगो ने एक ही परिवार के लगभग आधा दर्जन लोगों को पीटकर लहुलुहान कर दिया। मंदर निवासी अमर नाथ पुत्र लल्लू ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 27 फरवरी को मंदर गांव का मेला चल रहा था। उसी समय रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास गांव के ही कुछ दबंगों से पान की दुकान पर मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक दर्जन से अधिक लोग उसके घर पर चढ़ आये और उसके परिजनों को लाठी डण्डों लोहे की राड से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया ।
पीड़ित अमर नाथ ने बताया कि दबंगो की मारपीट से उसके दामाद रिंकू उर्फ अभिषेक के सर में गंभीर चोट आई है। वहीं उसकी पुत्री रेशमा को भी गंभीर चोटें है। पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार के अन्य कई लोग भी घायल है उसके दमाद के सर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है। घर के अंदर तोड़फोड़ भी की गई है दबंगों ने ई-रिक्शा, मोटर साइकिल समेत कई वस्तुओं को तोड़फोड़ दिया है। पीड़ित ने स्थानीय थाना में शिकायत करते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने उसका मामला दर्ज कर लिया है और दबंग आरोपियों की तालाश कर रही है ।
0 Comments