प्रयागराज : जनपद में सदर तहसील अंतर्गत विकास खंड भगवतपुर की ग्राम पंचायत बिहका उर्फ पूरामुफ्ती में इन दिनों अराजकतत्वों का प्रपंच देखने को मिल रहा है। बिहका गांव के रहने वाले फूलचंद पुत्र स्वर्गीय महावीर अपनी पुस्तैनी जमीन पर मकान का निमार्ण कार्य करा रहे हैं। जिसे अवैध बताकर कुछ अराजकतत्व ग्राम और जिम्मेदार अधिकारियों को बदनाम करा रहे हैं। चोरी छुपके निमार्ण कार्य का वीडियो बनाकर गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं। जिससे ग्राम प्रधान और पीड़ित का मान सम्मान भी धूमिल हो रहा है। पीड़ित फूलचंद का कहना है कि वह अपनी आराजी संख्या में मकान का निमार्ण करा रहे हैं जिसकी खतौनी उनके पास मौजूद हैं। वह किसी अन्य की भूमि में कोई कार्य नहीं करा रहे हैं ।
लेकिन गांव के ही कुछ अराजकतत्व तपके के लोग निमार्ण कार्य की वीडियो बनाकर उसे गलत तरिके से वायरल कर रहे हैं उक्त लोगों द्वारा वायरल किए जा रहे वीडियो में पूरी तरह से झूठ बताया गया है। मामले को लेकर पीड़ित ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करते हुए अराजकतत्वों पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments