Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने महिलाओं को पीटकर किया लहुलुहान, शिकायत के बाद भी पुलिस नही लिख रही रिपोर्ट...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद में नवाबगंज थाना क्षेत्र के बजहा डिहवा गांव से दबंगों की दबंगई का मामला सामने आ रहा है जहां पर दलित समुदाय की कुछ महिलाओं को मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस उनकी रिपोर्ट लिखाने में टाल मटोल कर रही है। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं वह महिलाओं को गाली गलौज और मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज क्षेत्र के डिहवा बजहा गांव की रहने वाली पीड़ित महिला देवपति पत्नी रामकृपाल का ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 2 फरवरी 2025 को दोपहर लगभग 12.30 बजे पुरानी रंजिश और रास्ते के विवाद को लेकर गाँव के ही रहने वाले कुछ दबंगो ने एकराय होकर लाठी-डंडा, लोहे का राड लेकर उसके घर पर चढ़ आये और गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां देते हुए इन्द्रपाल ललकारते हुए बोला कि आज इन पासियों को जान से मार डालो कोई बचने नही पाए। इस पर उपरोक्त लोगों ने उसके परिवार के लोगो पर लाठी, डंडा और लोहे के राड से हमला बोल दिया। जिससे उसके जेठ की बेटियां रानी और अंतिमा, बहू सुशीला के हाथ सिर और उसके सीने में काफी गम्भीर चोट आई है ।

इसी बीच उसके परिवार की देवरानी मीना देवी बीच बचाव करने आई तो उसके जांघ, कान में भी उपरोक्त लोगों ने लाठी डंडों से वार कर दिया। जिससे सभी लोग घायल हो गये हैं। उसके बाद रानी और अंतिमा अपनी जान बचाकर घर के अन्दर भागे तो रंजीत और अखिलेश पीछे-पीछे घर में घुसकर रानी और अन्तिमा को गलत तरीके से पकड़ कर अभद्रता करने लगे। पीड़िता के हल्ला गुहार लगाने लगे तो उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। आरोप है कि जब पीड़िता घटना की सूचना देने थाना नवाबगंज गई तो थाना में पुलिस द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उसकी रिपोर्ट नही लिखी गई है। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर दबंगों पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।


Post a Comment

0 Comments