Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न, भजनों से हुई सरस्वती वंदना...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में कौशाम्बी के बॉर्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिऐट कॉलेज) में इंटर के छात्र-छात्राओं का आज मंगलवार को एक आशीर्वाद एवं आशीर्वचन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच संपन्न हुआ। कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने गीत, भजन एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तो कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताये अपने पलों को याद कर भावुक हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ रेलवे बोर्ड भारत सरकार के सदस्य डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला जी ने सरस्वती माता की पूजा एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से शुरू की गई। कक्षा 12 में पढ़ रहे समस्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रोली चंदन का टीका लगाकर एवं दही पेड़ा खिलाया। विद्यालय में पढ़ रहे अदीबा को मल्टी टैलेंटेड गर्ल, पूजा को ईद का चांद, तनु को डांसर, सिमरन चंद्र को खिलाड़ी, नैना को बटरफ्लाई, स्मिता को कोऑपरेटिव, रचित को पढ़ाकू, कुणाल को परफेक्ट, विपिन को हार्ड वर्ककर, सृष्टि को फैशिनेबल, यशी को टाकेटिव, अदीबा को सेनसियर आदि की उपाधि विद्यार्थीयो  को विद्यालय द्वारा प्रदान की गई ।

इस विदाई कार्यक्रम में विभिन्न कक्षा के अनेक रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभु शुक्ला जी ने महात्मा बुद्ध के प्रसंग को सुनाते हुए उम्मीद जताई कि वह अपने इस ज्ञान व संस्कार से संसार को प्रकाशित करेंगे एवं विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉक्टर श्वेता जायसवाल ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम संचालन म्यूजिक टीचर ध्रुव अग्रवाल एवं जितेंद्र वर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य स्टाफ निर्मला पांडे, माला पटेल, बेबी फरीदा, मंजीत सर, धर्मनारायण यादव, शोभित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments