ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
महाकुंभ नगर : जनपद में 6 फरवरी 2025 को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और इस अलौकिक क्षण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देने वाला अनुभव बताया। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते हुए उन्होंने देश की शांति, एकता और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। स्नान के पश्चात मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि इस पावन संगम में खड़े होकर दिव्यता का आलिंगन होता है। इसका शीतल जल केवल शरीर को नहीं, बल्कि आत्मा को भी शुद्ध करता है और जीवन के समस्त बोझ हर लेता है। इस शुभ अवसर पर उनके साथ मणिपुर सरकार के मंत्रीमंडल सहयोगी व विधायक भी उपस्थित रहे ।
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस दिव्य आयोजन को ऐतिहासिक और दुर्लभ आध्यात्मिक अवसर बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ केवल एक मेला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का महान संगम है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा पूरे देश को जोड़ने का कार्य करती है।
Mahakumbh 2025 Manipur CM Triveni Prayagraj Sangam
0 Comments