ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के केंद्रीय अधिकारी डॉक्टर इंद्रेश कुमार के दिशा निर्देश पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की केन्द्रीय टोली एवं क्षेत्रीय टोली की सहमति पर काशी प्रांत टोली के निवेदन पर श्री अंशू कुमार पुत्र श्री गुड्डू लाल निवासी ग्राम मनौरी जनपद प्रयागराज को दिनांक 15 फरवरी 2025 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का विभाग संगठन संयोजक प्रयागराज नियुक्त किया गया। अंशू कुमार को पद की जिम्मेदारी मिलने पर उनके गांव मनौरी में काशी प्रांत युवा संयोजक कुर्बानी अली द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अंशू कुमार के दर्जनों समर्थक और करीब मौजूद रहे। सभी ने उन्हें फूल मालाओं से लाद कर बधाई दी और उनका सहयोग करने की बात कही। इस दौरान युवा संयोजक कुर्बान अली ने कहा कि हमें आशा है कि अंशू पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ मुस्लिम राष्ट्रीयमंच की विचार धारा के साथ चलकर देश हित में समाज की सेवा करेंगे ।
बतादें कि अंशू कुमार ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरआरएस अभी कुछ ही माह पहले ज्वाइन किए हैं तब से वह लगातार संघ के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं। संघ के प्रति अंशू कुमार की लगन एवं मेहनत देखकर उन्हें काशी प्रांत संगठन संयोजक प्रयागराज का दायित्व सौंपा गया है। अंशू को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से काशी प्रांत का संगठन संयोजक प्रयागराज बनाए जाने पर रिश्तेदार और उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है उनके घर पर लगातार बधाई देने वालों की लंबी भीड़ लगी रहती है ।
0 Comments