प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी के सामने मोबाइल दुकानदार को कुछ दबंगो ने मोबाइल रिचार्ज का बकाया पैसा मांगने पर मारपीट दिया। जिसके बाद मामले के शिकायत पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय पुलिस से किया है। वहीं पुलिस ने शिकाय के आधार पर मामल दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव का रहने वाला हिमांशु केसरवानी उर्फ जीतू सल्लाहपुर चौकी के सामने मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाता है ।
पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने उससे कुछ दिनों पहले मोबाइल रिचार्ज कराया था। दिनांक 23 फरवरी 2025 को अपनी पैसा मांगा तो उक्त दबंग उसे गाली गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसे लात घूसों और बैट से पीट दिया। जिसकी शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है ।
0 Comments