Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत समसपुर गांव में बीती दस फरवरी को पंकज कुमार पाण्डेय की ज्वैलरी शॉप की पीछे की दीवार में रात के अंधेरे का फ़ायदा उठाकर कुछ शातिर चोरों द्वारा सेंध लगाकर दूकान में रखे सोने चांदी के आभूषण को चोरी करके उठा ले गए जिसकी सूचना पंकज द्वारा चरवा थाना पुलिस को दी गई पंकज ने बताया कि वह अपनी दूकान दस फरवरी को करीब छः बजे बाहर से ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी में तेरहवी के भोज में सामिल होने चला गया था, जब पंकज करीब दस बजे रात वापस आया और अपनी दुकान का ताला खोला खोल कर दूकान के अन्दर गया तो देखते ही उसके होस उड़ गए देखता है कि दुकान के अन्दर रखी अलमारी का ताला टूटा है और सारा समान बिखरा पड़ा हुआ है उसके दुकान से सभी कीमती सामान भी गायब है तब उसकी नज़र दीवार की तरफ जाती है तो देखता है कि दीवार में पीछे की तरफ से सेंध लगाई गई है। तब तुरन्त ही पंकज कुमार पाण्डेय ने मामले की लिखित सूचना चरवा थाना प्रभारी को दिया और न्याय की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई और इसी कड़ी में चरवा थाना ने कड़ी मशक्कत के बाद और ज्वैलरी शॉप के मालिक की सूचना पर 15 दिन बाद 25 फ़रवरी को ज्वैलरी शॉप में से सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

गिरफ्तार चोरों की पहचान रंजीत सोनी पुत्र रवि शंकर सोनी, अमन दुबे पुत्र पुत्र अरूण दुबे तथा अनूप सोनी पुत्र मन्नी लाल और रवि शंकर सोनी पुत्र लालमन सोनी निवासीगण समसपुर थाना चरवा जनपद कौशाम्बी के रूप में हुई है जिनके पास से चोरी के बरामद किए गए हैं और जेवरात सफेद धातु वजन करीब 1173.4 ग्राम व जेवरात पीली धातु वजन करीब 16.2 ग्राम व 11500 रूपए नगदी बरामद किया गया है। चारो गिरफ्तार चोरों अलग अलग जगह को समसपुर और पहाड़पुर गांव से गिरफ्तार किया गया और चरवा थाना में पंजिकृत अभियोग मु.अ.स. 34/25 धारा 305ए 331(4), 317(2), 317(4) बीएनएस में गिरफ्तारी और बरामदगी आधार पर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया है। उपरोक्त शातिरो को चरवा थाना प्रभारी जगदीश कुमार अगुवाई में उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक मुन्ना सिंह यादव हेड कांस्टेबल राज कुमार व हेड कांस्टेबल मु० मुकीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

Post a Comment

0 Comments