Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी की लापरवाही हुई उजागर...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 
 

कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उच्च प्राथमिंक विद्यालय मोहम्मदपुर असवा, कंपोजिट विद्यालय सिंधिया तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय समदा  का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। प्राथमिक विद्यालय-समदा, के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पायी गयी कमियों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये प्राथमिक विद्यालय-समदा के प्रधानाध्यापक भोला नाथ के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी-मंझनपुर की जांच आख्या में भोला नाथ प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय-समदा को निलम्बित कर दिया गया इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय-समदा के निरीक्षण के दौरान वहा पर छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी-मंझनपुर की जांच आख्या द्वारा श्रीमती अनीता देवी इ0प्र0अ0 उच्च प्राथमिक विद्यालय-समदा का माह फरवरी 2025 का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। इसी प्रकार कम्पोजिट विद्यालय-सिधिया आमद करारी के निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी-सिराथू की जांच आख्या के क्रम भीम प्रकाश इ0प्र0अ0 कम्पोजिट विद्यालय-सिंधिया आमद करारी, का माह फरवरी 2025 का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय-मोहम्मदपुर असवॉ के निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी तथा श्वेता चौधरी स0अ0 अनुपस्थित पायी गयीं। खण्ड शिक्षा अधिकारी-मूरतगंज की जांच आख्या के क्रम में श्रीमती पंचवटी पाण्डेय इ0प्र0अ0 तथा श्रीमती श्वेता चौधरी स0अ0 कम्पोजिट विद्यालय-मोहम्मदपुर असवॉ, विकास खण्ड-मूरतगंज का माह फरवरी 2025 का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए पर कार्यवाही के बाद व्यवस्था में होगा सुधार...

सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण जिला अधिकारी ने स्वयं किया है जहां निरीक्षण के दौरान सरकारी विद्यालय में तमाम खामियां मिली जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षकों पर कार्यवाही कर दी गई लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी की लापरवाही पर उन्हें दंडित नहीं किया गया है सवाल उठता है कि यदि जिलाधिकारी के निरीक्षण के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करते होते तो सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होती और जिलाधिकारी के निरीक्षण में खामियां ना मिलती लेकिन जब जिला अधिकारी के निरीक्षण में खामियां मिली तो स्पष्ट है कि खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं जिससे चौपट शिक्षा व्यवस्था के गुनहगार खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी भी हैं खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी पर भी निलंबन की कार्यवाही कर सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुधारे जाने की जरूरत है शिक्षकों पर कार्यवाही करने से शिक्षा विभाग के अफसर सुधारते नहीं दिख रहे हैं जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है ।

Post a Comment

0 Comments