रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा अपराध के रोक थाम के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी चायल सतेंद्र तिवारी के निर्देशन में दिन बृहस्पतिवार को सराय अकिल कोतवाली के चौकी इंचार्ज कनैली दिलीप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक संदिग्ध दशा में रकसराई नहर के पुलिया के पास एक स्कार्पियो जिसमें चार लोग बैठे हुए हैं। सूचना मिलते ही बिना कोई देरी किए हुए अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर उन लोगों को गिरफ्त में लेकर तलाशी लेने पर उनके पास से छोटे बड़े 77 अदद मंदिर के घंटा जिसकी कीमत लगभग 2 लाख दस हजार और दो अदद कटर, एक चार पहिया स्कार्पियो एवं चारों मुलजिमों के पास 4600 रुपए नगद बरामद हुआ ।
मुलजिम उदयभान पासी पुत्र हरिमोहन पासी निवासी केशवापुर थाना मंझनपुर, राजाराम पासी पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी रघुनाथ पुर थाना सैनी, सुनील कुमार सरोज पुत्र स्व0खेलावन निवासी अहमद पुर कुसुम्भा थाना धाता जनपद फतेहपुर के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया ।
0 Comments