Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने 13 ओवरलोड वाहनों को किया सीज, पासर गैंग पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर लगातार सघन चेकिंग की जा रही है । दिनांक 20/21 मार्च 2025 और 23/24 मार्च 2025 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी मंझनपुर श्री शिवांक सिंह के द्वारा परिवहन अधिकारी, खनन अधिकारी, थाना सैनी और थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस के साथ मिलकर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा एवं थाना सैनी क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर बालू/मोरंग लदें हुये ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गयी। इस चेकिंग के दौरान थाना मोहब्बतपुर पइन्सा क्षेत्र से 7 ओवरलोड वाहन और थाना सैनी क्षेत्र से 6 ओवरलोड़ वाहनों में कुल 13 ओवरलोड वाहन को सीज किया गया।

उपरोक्त वाहनों के सम्बन्ध में परिवहन विभाग तथा खनन विभाग द्वारा भी नियमानुसार कार्यवाही की गयी है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि पासर गैंग के सदस्यों का पर नजर रखते हुये चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। अवैध रूप से संलग्न पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार आगे भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही चलती रहेगी।

  

Post a Comment

0 Comments