ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना पुलिस ने थाना में पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2025 धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित 3 अभियुक्त सुलेमान हक पुत्र एनुल हक निवासी 620 बी सदियापुर थाना करैली, जनपद प्रयागराज, दीपक कुमार घुसिया पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी बी 1476 करैली थाना करैली जनपद प्रयागराज और अरविन्द कुमार पुत्र शिवबली निवासी 221 बी/3बी/ महेन्द्र नगर टीपी नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर दिनांक-28 फरवरी 2025 को देवघाट अण्डर पास थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित 1 गले का हार (पीली धातु), 1 चैन (पीली धातु), 1 जोड़ी कान की बाली (पीली धातु), 1 नाक की कील (पीली धातु), चार जोड़ी कंगन (सफेद धातु), 1 कमरबन्द (सफेद धातु), पांच जोड़ी पायल बड़ी (सफेद धातु), एक जोड़ी पायल छोटी (सफेद धातु), 19 बिछिया (सफेद धातु), 12 बिछिया मय लड़ी (सफेद धातु), 1 प्लेट (सफेद धातु), 2 कटोरी (सफेद धातु), 1 चम्मच (सफेद धातु), 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 670 रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल बरामद किया है। जिसके बाद बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2)/61(2) बी0एन0एस0 और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। साथ ही नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बतादें कि दिनांक- 22 फरवरी 2025 को श्री विशाल राव पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान राव निवासी सीपी गौतम स्कूल के पास पीपल गांव थाना एयरपोर्ट प्रयागराज (बैंक कैशियर) के घर में जब उनकी पत्नी अपने 2 बच्चों के साथ घर में अकेली थीं, तो दोपहर करीब 1.30 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आये तथा उनके पति विशाल राव के बारे में पूछने लगे। उसके बाद पानी पीने के बहाने उनके घर का दरवाजा खुलवाकर उनके घर में घुस गये तथा तमंचा दिखाकर उनके घर में लूट-पाट की गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना एयरपोर्ट में मु0अ0सं0 23/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार घुसिया उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि उसकी सगी मौसी की पुत्री विशाल राव की पत्नी है। अभियुक्त दीपक कुमार का विशाल राव के घर अक्सर आना जाना लगा रहता था। अभियुक्त दीपक कुमार कर्ज में डूबा हुआ था जिस कारण उसने अपने दोस्तों अभियुक्त अरविन्द कुमार, सुलेमान हक उपरोक्त के साथ मिलकर विशाल राव के घर में लूट की योजना बनाई थी ।
दिनांक 22 फरवरी 2025 को जब विशाल राव घर पर मौजूद नहीं थे उसी समय मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त दीपक कुमार घुसिया ने अपने दोनों मित्रों अरविन्द कुमार और सुलेमान हक को विशाल राव के घर भेजकर लूट की घटना कारित कराया। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, उप निरीक्षक कुलदीप उपाध्याय, उप निरीक्षक शमशेर खान, उप निरीक्षक मनीष उपाध्याय, उप निरीक्षक हिमांशु धीमान, उप निरीक्षक परितोष यादव, उप निरीक्षक आशीष चौबे, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक निरीक्षक शांतनु सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल चालक संजय सिंह, बंधन कटियार, अनिल सिंह, कांस्टेबल अर्पित, अमित प्रताप सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments