ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद के चकिया में शनिवार के दिन अतीक अहमद के बंद पड़े कार्यालय में आग लग गई। बिल्डिंग से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। चारों तरफ धुंआ फैल गया। धुंआ उठते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आस पास के मकान के लोग घर से बाहर निकल आए। फौरन फायर ब्रिग्रेड को सूचना दे दी गई।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन शहर में माफियाओं के खिलाफ तेजी से अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहा है। अतीक के जिस बंद पड़े कार्यालय में आग लगी है। कभी यहां पर अतीक अहमद का दरबार सजा करता था। पुलिस को चेकिंग के दौरान यहां से लाखों रुपए कैस और हाईटेक असलहे बरामद हुए थे ।
जिसके बाद पीडीए ने बिल्डिंग के एक हिस्से को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया था। बताते चलें कि अतीक अहमद प्रयागराज का रहने वाला एक मोस्ट गैंगस्टर था। समाजवादी पार्टी समेत अन्य पार्टी से चुनाव लड़कर सांसद बना था। पुलिस द्वारा 15 अप्रैल 2023 को काल्विन हास्पिटल में मेडिकल कराने ले जाते समय तीन हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस पर उमेश पाल की हत्या कराने का आरोप था। प्रयागराज में हमलावरों ने रात में अतीक को गोली मार दी थी। वारदात के बाद हत्यारे मौके से ही गिरफ्तार कर लिए गए थे। जो अभी जेल में बंद हैं ।
0 Comments