रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 11 मार्च 2025 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और जन्मदाता मान्यवर कांशीराम साहब जी की जयन्ती पर विचार संगोष्ठी समारोह दिनांक 15 मार्च 2025 को पार्टी कार्यालय ओसा चौराहे पर मनायी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे माननीय राजू गौतम जी मान्यवर कांशीराम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब जी वन क्लास की नौकरी से इस्तीफा देकर बामसेफ डीएसफोर और बहुजन समाज पार्टी का गठन करके गरीबों मजलूमों शोषितो एंव वंचितों की आवाज उठाने का कार्य किये थे। उन्होंने दलितों को सत्ता की चाभी दिलाने का कार्य मान्यवर साहब ने किया था।
उसी राह पर चल कर आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी ने गरीबों को नौकरी, सुरक्षा एंव मान सम्मान, दिलाने का कार्य किया था। आगे कार्यक्रम में माननीय रमेश पासी जी मुख्य मंडल प्रभारी जी ने कहा की अपना बूथ करो मजबूत सेक्टर व बूथ मजबूत करना होगा। इसी दौरान तभी हम 2027 में सरकार बना पायेंगे। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम का स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी ने जिस भरोसे से मुझे जिम्मेदारी दी हैं मै उस पर हमेशा खरा उतरूगां एंव पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा।
इस मौके पर श्री शुकरू लाल निर्मल जी, अशोक सोनकर, शैलेन्द्र कुमार, सईद घोसी, मनीष गौतम, रत्नेश गौतम, घनश्याम गौतम, राहुल गौतम, प्रदीप, दिनेश, दिवाली सरोज, यशवन्त राव समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूज रहें।
0 Comments