ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव में दिनदहाड़े युवक की हुई हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। इस जानलेवा घटना ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल पैदा कर दिया है। मामूली विवाद के चलते हुई इस वारदात में घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मंहगांव में सोमवार की सुबह 10 बजे हैंडपंप में मोटर लगाने के विवाद को लेकर एक युवक की लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक जानलेवा हमले में लहूलुहान हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उत्पन्न हुए तनाव को देखते हुए मौके पर डीएम और एसपी ने भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने नामजद 5 आरोपियों को पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
बतादें कि मंहगांव के अनिल रामदास और शंकर मौर्य के बीच काफी दिनों से हैंडपंप में मोटर लगाए जाने को लेकर विवाद चल रहा था। शंकर मौर्य हैंडपंप में मोटर डालना चाह रहा था। वहीं अनिल रामदास उसके इस कार्य का विरोध कर रहा थे। अनिल रामदास के पक्ष से गांव के मोहम्मद सैफी उर्फ अरशद (35) पुत्र मोहम्मद अली उर्फ बन्ने ने सोमवार को भी अपना विरोध जाहिर किया। इससे शंकर मौर्य का परिवार आक्रोशित हो गया हैं। बताया जा रहा है कि शंकर मौर्य के लड़के प्रदीप कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा और बैजनाथ कुशवाहा का बेटा राम नरेश मौर्य एवं राकेश मौर्य के साथ अन्य तीन लोग एकजुट हो गए।
उन्होंने लाठी-डंडे और लोहे के राड से मोहम्मद सैफी को जमकर पीट दिया। इससे उसका सिर फट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। कुछ ही देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी से गांव में हड़कंप मच गया। लोग आक्रोशित हो उठे। सूचना पर पहुंचे डीएम और एसपी ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच की। जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने घटना में कार्यवाही करते हुए मृतक की मां अफरोज जहां की तहरीर के आधार पर नामजद 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पांचों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अभिलेखों के अनुसार मृतक है पुराना हिस्ट्रीशीटर...
पुलिस अभिलेखों के अनुसार मृतक सैफी आपराधिक और हिस्ट्रीसीटर बताया जा रहा है। इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने भी घटना में निष्पक्षतापूर्ण कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 17 मार्च 2025 को थाना संदीपन घाट अंतर्गत पश्चिम टोला महगांव में सुबह लगभग 10 बजे दो पक्षों में सरकरी हैंडपंप पर मोटर लगा लेने के सम्बन्ध में लाठी डंडों से मारपीट हुई थी।
जिसमें सैफी (35) पुत्र बन्ने नाम के व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। मौके से आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। मौके पर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर सामान्य है। आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments