Ticker

6/recent/ticker-posts

फोन से लड़की ने बुलाया लड़का हुआ गायब, थाना पुलिस के चक्कर काट रहे परिजन...

रिपोर्ट-घनश्याम कुमार


प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने निकला लड़का गायब हो गया है। परिजनों का कहना है कि बीते 2 मार्च को लड़के के पास उसकी प्रेमिका लड़की का फोन आया था जिससे मिलने वह बाइक लेकर रात में गया लेकिन लौटकर वापस नही आया है। उसका फोन किसी बस पर पड़ा मिला है। मोटर साइकिल मुंडेरा में उसके दोस्त के घर के बाहर पड़ी पाई गई है। जबकि लड़के का कही कोई पता नहीं चल सका। लड़के के परिजनों का आरोप है कि मामले की शिकायत उनके द्वारा स्थानीय थाना एयरपोर्ट पर किया गया तो पुलिस ने उन्हें धूमनगंज थाना भेज दिया। जब पीड़ित परिवार धूमनगंज थाना गया तो उसे टरका कर रावतपुर चौकी भेजा गया। लेकिन उसका मामला दर्ज नहीं किया गया है। अभी तक उसके लड़के का कोई पता नही चला है पुलिस ने गुमशुदगी तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा है। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित परिवार के मुखिया रामलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसका लड़का अनिल कुमार बीते 2 मार्च की रात्रि लगभग 11 बजे धूमनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली अपनी प्रेमिका के घर गया था। उस दिन से उसका लड़का आज तक घर नहीं लौटा है।

पीड़ित को अशंका है कि लड़की के घर वालों ने उसे बंधक बनाकर कहीं छिपा रखा है। पीड़ित का आरोप है कि मामले की शिकायत करने के बाद भी पुलिस उसके मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। जब पीड़ित स्थानीय थाना एयरपोर्ट पर जाता है तो वहां कि पुलिस उसे धूमनगंज थाना भेज देती है। और धूमनगंज जाने पर उसे दोबारा एयरपोर्ट थाना भेजा जाता है। अभी तक पुलिस ने उसके लड़के की गुमशुदगी दर्ज नहीं किया है। पीड़ित का परिवार 2 मार्च से थाना पुलिस के चक्कर काट रहा है। मामले में उसने डाक पत्र भेजते हुए पुलिस कमिश्नर से मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही कराने की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments